Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

सरकारी जमीन में कब्जा कर खेती करने वालों की फसल की गई जब्त

कोरबा ।  जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन द्वारा स...


कोरबा ।  जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में विक्रय हेतु आने वाले धान की मानिटरिंग की जा रही है। सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों के विरुद्ध निरंतर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में कोरबा तहसील के ग्राम दादरखुर्द में शासकीय भूमि में कब्जा कर फसल लेने वाले अतिक्रमणकारी प्रभाती लाल एवं पुरुषोत्तम घाडगे द्वारा तीन-तीन एकड़ राजस्व भूमि में कब्जा कर लिए गए धान के फसल को जब्त किया गया है।

अवैध रेत के परिवहन पर रोक लगाने की कड़ी में तहसीलदार दर्री, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा ग्राम पंडरीपानी में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना प्रभारी दर्री के अभीरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।

दमखांचा के सरकारी जमीन पर हो रहा बेजाकब्जा

बरपाली तहसील के अंतर्गत ग्राम दमखांचा में पंचायत भवन के निकट सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा किया गया है। तहसील कार्यालय में शिकायत के बाद भी कब्जा की जमीन पर निर्माण कार्य जारी है। इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने कोरबा अनुविभागीय अधिकारी से की है। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में इस बात का उल्लेख किया है कि निर्माण कार्य को बंद कराकर जमीन को कब्जा मुक्त किया जाए। सरपंच ने नेतृत्व में खासी संख्या में ग्रामीण शिकायत पत्र लेकर पहुंचे थे।


No comments

दुनिया

//