Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री व पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत ने जमकर आप पर ...

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री व पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत ने जमकर आप पर भड़ास निकाली. साथ ही आप पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई. बीजेपी का दामन थामने वाले कैलाश गहलोत ने कहा कि हम एक विचारधारा से जुड़े थे, एक पार्टी से जुड़े थे. दिल्लीवासियों की सेवा के लिए आप से जुड़ा था. दिल्ली का विकास कैसे कर सकें, इस मकसद से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि इन शब्दों के पीछे हजारों लाखों कार्यकर्ताओं की भावना है. जिस मकसद के लिए जुड़े थे, उन्हें आज वो नजर नहीं आ रहा है. आम आदमी की सेवा के लिए जुड़े थे, आज वो आम से खास हो गए हैं. 

हमारा मकसद दिल्ली की जनता के लिए काम करना

बीजेपी में शामिल होते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि गलत धारणा फैलाने की कोशिश की जा रही है कि मेरा फैसला ईडी, सीबीआई के दबाव का नतीजा है, सच्चाई यह है कि आप ने अपने मूल्यों से समझौता किया. अगर सरकार, उसके मुख्यमंत्री और मंत्री केंद्र सरकार से लगातार लड़ते रहेंगे तो दिल्ली का विकास नहीं हो सकता. दिल्ली के विकास अगर हमें करना है, तो अच्छे संबंध बनाकर रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जितना भी मुझे मौका मिला, पूरी कोशिश की काम करने की. हमारा मकसद दिल्ली की जनता के लिए काम करना था. मुझे यकीन है कि दिल्ली का विकास केंद्र में बीजेपी की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हो सकता है, इसी कारण से मैं बीजेपी के साथ जुड़ा हूं.

बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए कैलाश गहलोत ने कल पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.


No comments

दुनिया

//