रायपुर। शहर में आज बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। रायपुर दक्षिण के बूथों ...
रायपुर। शहर में आज बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। रायपुर दक्षिण के बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदाताओं की लाइन लग गई। युवा, महिला और बुजुर्ग वोटर सुबह सुबह अपना वोट डालने पहुंचे।
बता दें कि पोलिंग बूथ में आज सुबह 6 बजे से ही लोग मतदान करने पहुंच गए है। इस पर्व में बड़े बुजुर्ग, महिला व दिव्याग मतदाता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिला मतदाता अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंच रही है। 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में उप-निर्वाचन के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। विधानसभा क्षेत्र में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव को लेकर क्षेत्र अंतर्गत स्कल कालेजों में छुट्टी भी रखी गई है।
No comments