Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

'बाज की असली उड़ान बाकी है', क्या देवेंद्र फडणवीस ने ठोंक दी CM पद के लिए ताल? वायरल हो रहा वीडियो

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को राज्य में प्रचंड बहुमत मिला है. लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री क...


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को राज्य में प्रचंड बहुमत मिला है. लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला नहीं हुआ है कि आखिर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. एकनाथ शिंदे एक बार फिर से महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे या फिर देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी मुख्यमंत्री बनाएगी. हालांकि एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं अगर चुनाव में कोई पार्टी ज्यादा सीट जीत लेती है तो जरूरी नहीं कि उनका ही नेता मुख्यमंत्री बने.

हालांकि देवेंद्र फडणवीस के समर्थक उन्हें राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर मची खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, शनिवार को चुनावी परिणाम आने के बीच फडणवीस ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, "बाज की असली उड़ान बाकी है..."

वायरल हो रहा 2019 का वीडियो

बता दें कि ये वीडियो साल 2019 का है. जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, 'मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मै समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा." देवेंद्र फडणवीस ने अपने भाषण के इस पुराने वीडियो को शनिवार को अपने एक्स हैंडल से ट्वीट किया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद के लिए ताल ठोंक दी है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद देवेंद्र फडणवीस के परिवारवालों को भरोसा जताया कि वह (देवेंद्र फडणवीस) ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मां ने भी पूरा भरोसा है कि उनका बेटा राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. उनकी मां, सरिता फडणवीस ने कहा कि, "बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे. यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है. वह 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था. उसने ना खाने की परवाह की न सोने की परवाह की. वो सिर्फ प्रचार-प्रचार और प्रचार करता रहा."


No comments

दुनिया

//