बेमेतरा। मोटरयान (संशोधन) अधिनियम के तहत् "टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्राल...
बेमेतरा। मोटरयान (संशोधन) अधिनियम के तहत् "टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का अधिसूचना में प्रतिकर संदाय करने की प्रक्रिया विधित की गयी है। बता दें कि भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार अज्ञात वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिसान को 2,00,000/- रूपये एवं गंभीर रूप से घायल हो जाने पर पीड़ित व्यक्ति को 50,000/- रूपये का आर्थिक सहायता प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। इसी क्रम मे जिला बेमेतरा अंतर्गत दावा जांच अधिकारी/एस.डी.एम द्वारा दावा निपटान अधिकारी/कलेक्टर को कुल 25 आर्थिक सहायता प्रकरण प्रेषित किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रकरण में मृतक के निकटतम वारिसान को प्रतिकर के रूप में 2,00,000/- रूपये दावा निपटान अधिकारी/कलेक्टर द्वारा मंजूर कर प्रतिकर राशि दावेदार को प्रदाय किये जाने हेतु स्वीकृति आदेश सहित वांछित दस्तावेज सामान्य बीमा परिषद् को प्रेषित किया गया है।
जिसमें से 2,00,000/- रू. के मान से कुल 12 प्रकरणों में राशि 24,00,000/- (अक्षरी चौबीस लाख रूपये मात्र) का प्रतिकर राशि दावेदार को सामान्य बीमा परिषद् द्वारा भुगतान किया गया है, लाभान्वित लाभार्थि अंतर्गत केकती बाई पति स्व. विजय वर्मा, ग्राम हथमुड़ी तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा,बिमला साहू पति स्व. जगमोहन साहू वार्ड नं. 21 कुर्मी पारा बेमेतरा, तहसील व जिला बेमेतरा, उर्मिला भारती पति स्व. डीगलदास उर्फ सुनील भारती, ग्राम मुरकी (करही) तहसील व जिला बेमेतरा, पूर्णिमा निषाद पति स्व. घनश्याम निषाद, ग्राम टोहड़ीकांपा तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा, सुमन पाटले पति स्व. रघुवंशमणी पाटले, ग्राम पेण्ड्री तहसील नांदघाट जिला मेतरा,चितरेखा निषाद पति स्व. लेखराम निषाद, ग्राम टोहड़ीकांपा तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा, गंगोत्री यादव पति स्व. सूरज कुमार यादव, ग्राम रजकुड़ी तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा,सावित्री वर्मा पति स्व. संजय वर्मा, ग्राम कोबिया तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा,भारती यादव पति गिरेन्द्र यादव, ग्राम भांड तहसील बेरला जिला बेमेतरा,उमा बाई साहू पति स्व. नन्द कुमार साहू, ग्राम देवादा तहसील बेरला जिला बेमेतरा,फगनी बाई पति स्व. भुनुराम निषाद, ग्राम घोटमर्रा तहसील बेरला जिला बेमेतरा,मागीरथी कोसले पति स्व. संतराम कोशले, ग्राम मोहरेंगा तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा को लाभान्वित किया गया।
No comments