गरियाबंद। फिंगेश्वर ब्लॉक के जामगांव में मंगलवार को एक बस पिकअप को ठोकर मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। बस में उस वक्त 12 लोग सवार थे। स्थान...
गरियाबंद। फिंगेश्वर ब्लॉक के जामगांव में मंगलवार को एक बस पिकअप को ठोकर मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। बस में उस वक्त 12 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मानें, तो बस बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही थी। इसी दौरान सामने पिकअप आने पर ड्राइवर ने जोर का ब्रेक लगाया। इससे पूरी बस ही पलट गई और घसीटते हुए एक दुकान का शटर तोड़ दिया। हादसे में बस सवार 2 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
गरियाबंद जिले में ये पहली दफा नहीं है, जब बसों की बेकाबू रफ्तार ने कहर ढाया है। पिछले साल पांडुका में 2 बसों की आमने-सामने भिड़ंत से 10 यात्री घायल हुए थे। इनके अलावा छुटपुट घटनाएं आम हैं। सोमवार की घटना के बाद पत्रिका ने फिंगेश्वर के लिए महासमुंद और राजिम रूट से चलने वाली बसों की पड़ताल की। पता चला कि रोज 35 से ज्यादा गाड़ियां यहां यात्रियों को लाने-ले जाने का काम करती हैं। इनमें से आधी से ज्यादा तकरीबन 20 गाड़ियां कंडम हालत में हैं। सीटें फट गईं। फोम उखड़ आए हैं।
कहीं ढीले नट-बोल्ट से पुर्जा-पुर्जा हिल रहा है, तो कहीं चट चुके टायरों के साथ ही ड्राइवर बस को हवा से बातें करवा रहे हैं। मंगलवार को जो बस पलटी, उसके पिछले टायर भी चटे हुए थे। यानी इनमें ग्रिप ही बाकी नहीं थी। जाहिर है, इसे पलटना ही था। बताते हैं कि घटना के बाद यहां लोगों की चीख-पुकार मच गई। कुछ ही देर में पूरा गांव यहां उमड़ पड़ा था। लोगों ने बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। 12 यात्रियों में एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकान का शटर तोड़ने से पहले बस ने जिस पिकअप को टक्कर मारी, वो भी चकनाचूर है। शिकायत पर फिंगेश्वर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
No comments