रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम में इस बात को लेकर सुगबुगाहट शुरु हो गई है कि वर्तमान निगम परिषद का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो ...
रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम में इस बात को लेकर सुगबुगाहट शुरु हो गई है कि वर्तमान निगम परिषद का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो जायेगा मतलब महापौर ढेबर 6 तारीख को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। इसके बाद निगम का संचालन के लिए क्या प्रशासक की नियुक्ति होगी? यदि ऐसा हुआ तो रायपुर समेत सभी 10 निकायों में प्रशासक बिठाना पड़ेगा। क्योंकि अभी तक महापौर या पालिका अध्यक्ष जैसे पदों के लिए आरक्षण का काम पूरा नहीं हुआ जिससे तो यह भी माना जा रहा है कि चुनाव की तारीख को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं है। निगम के गलियारे में एक बात फिर याद की जा रही है कि यदि किसी तेज तर्रार अफसर को प्रशासक बनाकर बिठा दिया गया तो अधिकारियों-कर्मचारियों के ढीले ढाले कामकाज पर नकेल कसते हुए इसे फाइनेंसियल ईयर तक राज्य सरकार प्रयोग में ला सकती है।
No comments