Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर सीए से ठग लिए 94 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

  रायपुर। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 12वीं पास साइबर ठग ने रायपुर के एक सीए से 94 लाख ठग लिया। रेंज ...

 


रायपुर। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 12वीं पास साइबर ठग ने रायपुर के एक सीए से 94 लाख ठग लिया। रेंज साइबर थाना की टीम ने आरोपी साइबर ठग को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा-लिखा है। उसने भाई-भाई नाम की कंपनी बनाकर उसमें पैसा निवेश कराया है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक आशीष कृष्णानी और उनकी पत्नी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 94 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई थी। इसकी शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इसके बाद रेंज साइबर थाना की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान ठगी का पैसा पश्चिम बंगाल के बैंक खातों में ट्रांसफर होने का पता चला।

खाता धारक का पता करते हुए टीम 24 परगना पश्चिम बंगाल पहुंची। इसके बाद काशीपुर साउथ में छापा मारकर साइबर ठगी करने वाले अब्दुल रहमान मुल्ला को गिरफ्तार किया। आरोपी केवल 12वीं तक पढ़ा है। अब्दुल के अन्य साथी भी इस ठगी में शामिल हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में लगी। ठगी के 24 लाख रुपए को होल्ड कराया गया है।

No comments

दुनिया

//