बालोद,। छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषक सम्मेलन सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ...
बालोद,। छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषक सम्मेलन सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रनिधि पवन साहू, केसी पवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू, पे्रम साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा उप संचालक कृषि जीएस धूर्वे, पशु विभाग के उपसंचालक डाॅ. शिव हरे, सहकारिता विभाग के उपसंचालक राजेन्द्र राठिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। समारोह में कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कृषकों के हित में संचालित केन्द्र व राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने कृषकों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन, मक्का, गन्ना एवं सब्जी लगाने के लिए पे्ररित किया गया। इसके साथ ही किसानों को धान की पराली को नही जलाने की अपील भी की गई।
No comments