रायपुर। सूबे में शराब घोटाले के जुड़ते तार से कई बड़े चेहरे बेनकाब हो रहे हैं अब तो पूर्व आबकारी मंत्री,बेटे और उनके करीबियों तक ईडी की धमक ...
रायपुर। सूबे में शराब घोटाले के जुड़ते तार से कई बड़े चेहरे बेनकाब हो रहे हैं अब तो पूर्व आबकारी मंत्री,बेटे और उनके करीबियों तक ईडी की धमक हो गई है। 2161 करोड़ का घोटाला पूरे सिंडीकेट बनाकर किया गया है जिसमें अधिकारियों से लेकर नेता तक घेरे में आ गए हैं। आज हुई कार्रवाई में पूर्व मंत्री कवासी लखमा,बेटे हरीश कवासी लखमा,सुकमा नपा अध्यक्ष राजू साहू,रायपुर के कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घरों पर छापेमारी हुई है,पूछताछ व पड़ताल हो रही है। निश्चित रूप से आगे और भी नाम जुडेंगे।
पूर्व आबकारी मंत्री लखमा,बेटे हरीश व समर्थक सुशील ओझा व राजू साहू के घर ईडी का छापा बता दें करीब डेढ़ वर्ष की जांच के बाद बनी ईसीआईआर (रिपोर्ट) में ईडी ने कई खुलासे किए थे। इसमें बतौर मंत्री कवासी की भूमिका पर ईडी ने कहा है कि कवासी लखमा को शराब घोटाले से जुड़े अवैध कमीशन के रूप में हर महीने 50 लाख रुपये मिलते थे, जो कि इस घोटाले के वित्तीय हिस्से का हिस्सा था। इस घोटाले में अन्य नेताओं और अफसरों का भी नाम सामने आया है। ईडी ने 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें कवासी लखमा भी शामिल हैं। लखमा, अशिक्षित हैं और वे हस्ताक्षर भी नहीं कर सकते। ऐसे में राज्य के राजस्व से जुड़ा इतना अहम विभाग उनके जिम्मे देकर उनकी आड़ में आबकारी कारोबार से जुड़े काम अन्य लोग करते रहे। कवासी से आज की पूछताछ और दस्तावेजों की जब्ती जांच के बाद घोटाले में शामिल लोगों पर जांच तेज होने की संभावना है।कवासी के घर के भीतर 6 घंटे की छानबीन और पूछताछ के बाद दोपहर करीब 1 बजे ईडी के तीन अधिकारियों ने बाहर निकलकर कवासी की कार सीजी 04 एमएम 0009 से बड़ी मात्रा में कागजात जब्त किया।
पूर्व आबकारी मंत्री लखमा,बेटे हरीश व समर्थक सुशील ओझा व राजू साहू के घर ईडी का छापा
ईडी ने सुबह 5 बजे पहले सुकमा में कवासी लखमा के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घरों को घेरा। इससे पहले की कवासी को रायपुर में भनक लगती रायपुर की टीम ने रायपुर में 6 बजे कवासी लखमा के घर में भी दस्तक दे दी। उस वक्त कवासी नींद से उठकर आंगन में धूप सेंक रहे थे।
इधर ईडी ने कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर पर ईडी ने दबिश दी है। सुशील कवासी लखमा के करीबी रहे हैं। चौबे कॉलोनी में रहते हैं। सुशील, कवासी के लिए लाइजनिंग करते रहे हैं। सुशील कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और पीसीसी सदस्य हैं। सुशील रायपुर से बाहर है। ईडी अफसर उनके बड़े भाई, पत्नी नौकर और ड्राइवर समेत अन्य परिजनों से पूछताछ और घर में तलाशी कर रहे हैं।
No comments