रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित पखांजूर के कुछ क्षेत्रों में आज स...
रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित पखांजूर के कुछ क्षेत्रों में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके लोगों की नींद खुली। दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार है जब दक्षिण बस्तर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। ऐसे में यहां लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 7:28 बजे के आसपास लोगों को ये महसूस किया कि धरती में कंपन हो रही है। जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र विजयवाड़ा करीमनगर के पास मूलगू जिले में था।
बीजापुर जिले के उसूर, आवापल्ली, बीजापुर, भोपालपटनम ब्लॉक सहित पूरे जिले मे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में लोगों ने ये भूकंप के झटके महसूस किए। मैग्नीट्यूड 5.3 रिएक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिण बस्तर में इससे पहले कभी भी भूकंप नहीं आया था।
No comments