Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

यीशु मसीह का जन्मदिन(ख्रीष्ट जयंती)हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

धमतरी। प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन(ख्रीष्ट जयंती) बुधवार 25 दिसंबर को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च में विविध क...


धमतरी। प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन(ख्रीष्ट जयंती) बुधवार 25 दिसंबर को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च में विविध कार्यक्रम हुए। ईसाई समुदाय के लोगों ने एक -दूसर को केक खिलाकर क्रिसमस की खुशियां बांटी। जनप्रतिनिधि और नेताओं ने भी चर्च पहुंचकर इसाई समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं दी।

बुधवार सुबह सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च के अलावा चर्च आफ गॉड डाकबंगला वार्ड , चर्च आफ इनोवेंट टिकरापारा, लेम्स फार क्राइस्ट सोरिद सहित विभिन्न चर्चों में प्रभु की आराधना हुई। सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च में सुबह नौ बजे से प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की आराधना हुई। चर्च में पादरी आशीष मिलाप ने परमेश्वर का संदेश वाचन के बाद कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव है। यह पर्व अपने संग ढेर सारी खुशियां लाता है। यह पर्व परमेश्वर का मानव से मेल का, सृष्टि का सर्व श्रेष्ठ आश्चर्य कर्म का, जगत के लिए आनंद का समाचार का पर्व है। परमेश्वर नहीं चाहता कि मानव जाति पाप में ही पड़ा रहे। मानव जाति को पापों से मुक्त दिलाने के लिए अपने इकलौते पुत्र यीशु को जगत का उद्धारकर्ता के रूप में इस संसार में भेजा। मरियम के बेटे प्रभु यीशु के जन्म की खुशी को क्रिसमस के रूप में सारा संसार मनाता है। क्रिसमस का उद्धेश्य केवल आनंद मनाना ही नहीं है, परंतु परमेश्वर के प्रेम को एक दूसरे के साथ बांटना है। कार्यक्रम में समाजजनों ने लोगों को शांति और आशीष प्रदान करने की भी प्रार्थना की। प्रार्थना संदेश के बाद उत्तरवादी पाठ का पठन, अराधना पाठ, जन्मोत्सव का गीत कार्यक्रम हुआ। महिला समूह, जवान समूह एवं क्वायर की ओर से विशेष गीत गाए गए।

पादरी आशीष मिलाप, पादरी दीपक मसीह, सेवक अनिल राघवा, सेविका किरण जानसन, सेवक एससी क्रिस्टी, सेविका थेलमा महतो, अर्चना नेताम, सेविका सोनवानी, अर्पिता नेताम, डा नीरज नेताम, पीके सिंह, डा संदीप पटोंदा, कल्याण मसीह, वालेश चरण, अनुराग मसीह, सरिता असाई, योगेश लाल, स्वप्निल सोनवानी, राकेश सालोमन, मार्विन चरण, प्रणय लाल, पास्टर डायमंड स्टीव लाल सहित काफी संख्या में समाज के महिला पुरूष व बच्चे मौजूद थे।

No comments

दुनिया

//