भटगांव। नगर पंचायत भटगांव के वार्ड 12 में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि विभाग ने एक पात्र विधवा...
भटगांव। नगर पंचायत भटगांव के वार्ड 12 में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि विभाग ने एक पात्र विधवा महिला पार्वती बंजारे को नियुक्ति देने के बजाय अपात्र महिला की नियुक्ति कर दी। इस मामले में पार्वती बंजारे ने संबंधित विभाग और जिला कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने पर, जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के दौरान मीडिया की टीम ने नगरदा में कलेक्टर धर्मेश साहू और जिला कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र ठाकुर से जवाब मांगा।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गड़बड़ी की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें भी इस मामले की शिकायत मिली है और परियोजना अधिकारी से प्रतिवेदन मंगवाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भर्ती में गड़बड़ी पाई जाती है तो मामले की पूरी जांच होगी।
विजेंद्र ठाकुर ने आगे बताया कि नियमानुसार विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को 15 अंक तथा एससी/एसटी श्रेणी की महिलाओं को 10 अंक दिए जाते हैं। यदि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई होगी, तो उसकी जांच कर पात्र महिला को ही नियुक्ति दी जाएगी।
बहरहाल, अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में हुई इस गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर पात्र महिला पार्वती बंजारे को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
No comments