रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधियों के बुलंद हौसले का ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र से सामने...
रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधियों के बुलंद हौसले का ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां जेल से छूटे एक आरोपी ने 18 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला किया। घटना के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दोबारा हमला करने की धमकी दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना 19 दिसंबर की शाम 7:30 बजे की है। 18 वर्षीय आरव धोटे बाजार गया था, तभी अमृत चौक के पास मोहल्ले के ही प्रीतम यादव ने उस पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। इस हमले में आरव के दाहिने पैर पर गंभीर चोटें आईं। घायल आरव ने टिकरापारा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर धमकी दी।
एफआईआर के बाद प्रीतम यादव ने अपने साथियों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दोबारा चाकू मारने की धमकी दी। वीडियो में वह धारदार हथियार लेकर खुलेआम चुनौती देता नजर आया। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही टिकरापारा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह मामला राजधानी में बढ़ते अपराध और सोशल मीडिया के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है। अपराधी न केवल वारदात को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर लाइव आकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।
यह घटना राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और सोशल मीडिया निगरानी पर सवाल खड़े करती है। पुलिस पर दबाव है कि वह आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जनता में विश्वास बहाल करे।
No comments