रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ट्रैक्टर चालक ने सामने आ रहे बाइक में सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दू...
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ट्रैक्टर चालक ने सामने आ रहे बाइक में सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उच्चभिट्टी निवासी प्रेमदास (30 वर्ष) व मनहरण (32 वर्ष) एक ही मोटर साइकिल में सवार होकर बुधवार को पुसौर आए हुए थे। जहां से शाम को वापस आने गांव जा रहे थे। इस दौरान शाम करीब 6.40 बजे तेतला पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया। इससे बाइक में सवार दोनों युवक गिरकर घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्रेमदास को मृत घोषित कर दिया, साथ ही मनहरण का उपचार जारी है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पांच दिन पहले एक मिस्त्री को ट्रक चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के रोहतास जिला के संजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयपुर निवासी चंद्रेश्वर कुमार पैठा पिता नरेंद्र पैठा (21 वर्ष) विगत कई साल से खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम देहजरी में रहकर मिस्त्री का काम करता था। विगत 21 दिसंबर को उसने सामान लेने के लिए अपनी बाइक से ऐडू गया हुआ था।
जहां सामान खरीदी कर शाम को उसने अपने घर लौट रहा था। शाम करीब 7.30 बजे देहजरी पहुंचा ही था कि मेन रोड में पिछे से आ रही ट्रक के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पिछे से जारदार ठोकर मार दिया। इससे वह बाइक समेत दूर जा गिरा। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दी। इससे उपचार के लिए उसे खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया। इससे अपेक्स अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन दो दिन इलाज के बाद भी जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने उसे जिंदल अस्पताल में भर्ती कराए। जहां उपचार के दौरान बुधवार की शाम को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
No comments