जांजगीर चांपा। जब खनिज अफसरों ने करही में संचालित हो रहे अवैध रेत घाट में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की तो जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू गुरुव...
जांजगीर चांपा। जब खनिज अफसरों ने करही में संचालित हो रहे अवैध रेत घाट में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की तो जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू गुरुवार की रात को रेत घाट पर दबिश दी और एक चेन माउंटेन मशीन को जब्त किया है। वहीं मौके पर अधिकारियों की टीम भी पहुंची। तब तक अवैध रेत खनन करने वाले भाग निकले। गौरतलब है कि जैजैपुर विधानसभा के गांव करही में काफी दिनों से अवैध रेत घाट संचालित हो रहा था। इसकी शिकायत जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को भी मिली थी। बालेश्वर साहू गुरुवार की रात को डभरा थाना क्षेत्र से वापस लौट रहे थे। तभी उनकी नजर करही रेत घाट पर पड़ी।
रेत घाट में चेन माउंटेन मशीन रेत का अवैध तरीके से उत्खनन हो रहा था। मौके पर जब बालेश्वर साहू पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई। कुछ भाग निकले लेकिन चेन माउंटेन मशीन नहीं ले जा पाए। आखिरकार विधायक ने मौके पर जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे को बुलाया और कार्रवाई करने कहा।
No comments