Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से ठगे साढ़े पांच लाख, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

बिलासपुर। ट्रेन में जान-पहचान के बाद एक युवक को दंपती ने भरोसा दिया कि वे उसकी रेलवे में नौकरी लगवा देंगे, पर इसके लिए उसे 6 लाख रुपए देने ह...


बिलासपुर। ट्रेन में जान-पहचान के बाद एक युवक को दंपती ने भरोसा दिया कि वे उसकी रेलवे में नौकरी लगवा देंगे, पर इसके लिए उसे 6 लाख रुपए देने होंगे। बेरोजगार युवक झांसे में आ गया और उसने कई किस्तों में आरोपियों को ऑनलाइन 5 लाख 40 हजार रुपए भेज दिया। अब ज्वाइनिंग लेटर देने के नाम पर पीड़ित को टालते रहे।

पुलिस के अनुसार ग्राम उमरिया बिल्हा निवासी प्रार्थी डोमन कुमार राजपूत पिता श्याम कुमार राजपूत बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पूर्व उसकी मुलाकात मायागंज बरारी भागलपुर बिहार निवासी रूपेश कुमार रजक से डोंगरगढ़ जाते समय ट्रेन में हुई थी। बातचीत के दौरान उसने रूपेश को बताया था कि वह रेलवे ग्रुप डी में फार्म भरा है।

इस पर उसने कहा कि डीआरएम के माध्यम से वह नौकरी लगवा देगा। पर उसे 6 लाख रुपए देना होगा। पहली किस्त में पीड़ित ने पिता श्याम कुमार राजपूत के सेंट्रल बैंक बिल्हा के अकाउंट से चेक क्रमांक 044138से रूपेश कुमार रजक के यूनियन बैंक मायागंज बरारी बिहार के खाता नंबर 624402010006307 में 26 मई 2022 को 3 लाख रुपए ट्रांसफर किया। इस बीच आरोपी की पत्नी रोमा कुमारी भी पीड़ित की पत्नी अनुराधा को नौकरी लगाने का विश्वास दिलाती रही।

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। खरसिया में न मिलने पर थाना बिल्हा की पुलिस टीम एसीसीयू बिलासपुर के तकनीकी सहयोग से फरार आरोपियों को भागलपुर बिहार से गिरतार कर थाना बिल्हा ले आई। 

No comments

दुनिया

//