रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण के लिए चुनाव आज साेमवार सुबह 7 बजे से शुरु हाे गई है। आज प्रदेश के 53 विकासखण्ड में म...
रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण के लिए चुनाव आज साेमवार सुबह 7 बजे से शुरु हाे गई है। आज प्रदेश के 53 विकासखण्ड में मतदान हाे रही है। अभनपुर के मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाता मतदान करने सुबह से ही पहुंच हुए है। मतदान काे लेकर युवा एवं बुजुर्गाें में काफी उत्साह देखा जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच,911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा।
No comments