Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

महाकुंभ में वीकेंड पर उमड़ी भीड़, 24 घंटे में 1.36 करोड़ लोग पहुंचे संगम, अब तक 53 करोड़ ने लगाई डुबकी

प्रयागराज। महाकुंभ में अखाड़ों के जाने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही. रविवार को ही एक करोड़ 36 लाख लोग संगम पहुंचे. यह स्थिति...


प्रयागराज। महाकुंभ में अखाड़ों के जाने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही. रविवार को ही एक करोड़ 36 लाख लोग संगम पहुंचे. यह स्थिति उस समय है जब इस रविवार कोई स्नान पर्व भी नहीं था. इस प्रकार 13 जनवरी से आयोजित हो रहे महाकुंभ में अब तक संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 52.83 करोड़ के पार हो गई है. यह जानकारी मेला प्रशासन ने दी. महाकुंभ प्रशासन को रविवार को आने वाली इस भीड़ की उम्मीद नहीं थी. लेकिन दोपहर तक लोगों का तांता देखकर प्रशासन के हाथ पांव फुल गए. गनीमत रही कि आज का स्नान निर्विघ्न संपन्न हो गया.

महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार की शाम 7 बजे तक महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 52.83 करोड़ पहुंच गया. महाकुंभ मेला के एडीएम विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक एक दिन में 1.36 करोड़ लोगों की संगम में मौजूदगी बड़ी बात है. यह आंकड़ा इसलिए भी बड़ा है कि आज कोई स्नान पर्व भी नहीं था. उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम तक महाकुंभ में 51.47 करोड़ से अधिक लोग पहुंच कर श्रद्धा की डुबकी लगा चुके थे. वहीं 1.36 करोड़ लोग रविवार को पहुंचे.

कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो पूरा महाकुंभ निर्विघ्न संपन्न हुआ है. हालांकि इन्हीं छिटपुट घटनाओं ने महाकुंभ पर दाग भी लगाया है. इसमें मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ प्रमुख है. इस घटना में आधिकारिक तौर पर तीस लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा महाकुंभ से ही जुड़ी कुछ और घटनाएं भी हुई हैं. इन घटनाओं में भी दर्जनों लोगों को जान गंवानी पड़ी है. इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला भी शामिल है.


No comments

दुनिया

//