दंतेवाड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में गीदम, दंतेवाड़ा में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में दिना...
दंतेवाड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में गीदम, दंतेवाड़ा में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में दिनांक 14 फरवरी 2025 नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत किए गए प्रारंभिक तैयारी से निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक अपने सेक्टर के चुनाव प्रबंधन एवं दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके लिए मतदान केन्द्र पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं यथा-पानी, विद्युत व्यवस्था, पहुंच मार्ग, छाया, रैम्प, प्रसाधन, मोबाइल नेटवर्क इत्यादि की जानकारी के साथ ही मतदान दिवस पर समय-समय पर मतदान का प्रतिशत प्रतिवेदित करना, मतदान दिवस पर शिकायतों का निराकरण, मतपेटी की सीलिंग और मतदान दल द्वारा तैयार अन्य प्रपत्रों की जांच, सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, और पंचायत निर्वाचन से जुड़े समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
No comments