सुकमा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव और सामान्य प्रेक्षक अश्विनी कुमार देवांगन की उपस्थिति में मंगलवार को एनआईसी कक्...
सुकमा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव और सामान्य प्रेक्षक अश्विनी कुमार देवांगन की उपस्थिति में मंगलवार को एनआईसी कक्ष में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु मतदान दलों का रेंडमाइजेशन प्रशिक्षण सत्र आयोजित की गई। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रथम एवं द्वितीय स्तरीय रैंडमाइज़ेशन प्रशिक्षण नोडल नम्रता जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित सभी आरओ एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस प्रक्रिया के तहत मतदान दलों का ब्लॉक आवंटन एवं टीम गठन किया गया। रेंडमाइजेशन का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है।
रेंडमाइजेशन के पश्चात तैयार की गई सूची के अनुसार सभी मतदान अधिकारियों को 13 फरवरी एवं 14 फरवरी 2025 को दलवार प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ध्रुव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि त्रि-स्तरीय आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
No comments