महासमुंद। नगरीय निकाय चुनाव में महासमुंद नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 के निवासी सरिता खरात (75 वर्ष) और नारायण खरात (84 वर्ष) ने स्वामी आत्मा...
महासमुंद। नगरीय निकाय चुनाव में महासमुंद नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 के निवासी सरिता खरात (75 वर्ष) और नारायण खरात (84 वर्ष) ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी शा. उ. मा. वि., महासमुंद में मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।
मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद दोनों ने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया। उनकी इस पहल ने वहां मौजूद युवाओं और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि “हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह देश और समाज की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।“ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदान करने का यह जज़्बा उन लोगों के लिए सीख है, जो मतदान को अनदेखा कर देते हैं। चुनाव आयोग द्वारा भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग करें।
No comments