Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

शंकरगढ़ में सड़क हादसे में तीन मोटरसाइकिल सवारों की मौत

  बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरई घाट में रविवार दोपहर पिकअप और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें तीनों मोटरसाइकिल ...

 


बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरई घाट में रविवार दोपहर पिकअप और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें तीनों मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं चालक पिकअप छोड़ मौके वारदात से फरार हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, शंकरगढ़ थाने के ग्राम जेजमा निवासी खेल साय (23 वर्ष) भंडारी नगेशिया (65 वर्ष) और बलरामपुर ब्लॉक के गणेशमोड़ निवासी फूल साय (30 वर्ष) तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेल साय की शादी के लिए लड़की देखने सामरी गए थे। लौटने के दौरान करीब 11.30 बजे शंकरगढ़ के चिरई घाट पहुंचे। इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप वाहन मोटरसाइकिल सवार तीनों को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया। घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दिए।

सूचना पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस तीनों को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने तीनाें को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर ली गई है। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। इसके मालिक का पता लगा लिया गया है। जल्द ही फरार चालक को भी पकड़ लिया जाएगा।

No comments

दुनिया

//