Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

सीईओ जिला पंचायत विश्व जल दिवस के अवसर पर मिशन जल रक्षा, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी कार्यक्रम में हुई शामिल

  राजनांदगांव। विश्व जल दिवस के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कसारी एवं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में मिशन जल रक्षा, स्...

 


राजनांदगांव। विश्व जल दिवस के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कसारी एवं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में मिशन जल रक्षा, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह आज मिशन जल रक्षा, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुई। सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने ग्रामीणों को जल संरक्षण, स्वच्छता एवं फसल चक्र के महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा जल संरक्षण के लिए सभी को संकल्प दिलाई। उन्होंने बताया कि मिशन जल रक्षा के तहत जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मिशन जल रक्षा में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में अपनी विशेष सहयोग प्रदान करने कहा। उन्होंने किसानों को कम पानी उपयोग वाली फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन देने की सलाह दी। जिससे पानी के कारण फसल नुकसान नहीं हो। ग्राम पंचायत कसारी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास के जिन किसानों द्वारा ग्रीष्मकाल में फसल ली गई थी, उनके फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए किसानों द्वारा पानी का आवश्यकता अनुसार उपयोग करने तथा आने वाली पीढ़ी के लिए बहुमूल्य संपदा पानी को अधिक से अधिक बचाने के प्रयास करने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने ग्रामीणों की प्रशंसा की और जल संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत, सरपंच, पंच, महिला समूह एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


No comments

दुनिया

//