Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

पीएम आवास निर्माण कार्य में तेजी लाएं : जिपं सीईओ

  सुकमा। जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में स्वीकृत एवं प्रगतिरत आवासों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक क...

 


सुकमा। जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में स्वीकृत एवं प्रगतिरत आवासों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने की। इस दौरान जिले में आवास निर्माण की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई और निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिला प्रशासन इस योजना को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और लाभार्थियों को जल्द से जल्द उनके आवास उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

सीईओ जिला पंचायत जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए, ताकि निर्माण कार्य में प्रगति बनी रहे और कोई भी कार्य लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि दूसरी किश्त जारी हो चुकी है, जिन लाभार्थियों को राशि प्राप्त हो चुकी है, उन्हें समयसीमा के भीतर आवास निर्माण कार्य को पूरा कराने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन आवासों का निर्माण अभी प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी जवाबदेह होंगे।

सीईओ ने विशेष रूप से नेल्ला नार क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत प्राथमिकता से सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पात्रों की पहचान कर समय पर कार्य शुरू किया जाए।

सीईओ जैन ने निर्देश दिए कि जैसे-जैसे आवास निर्माण हो रहा है, उसी गति से जीआईएस टैगिंग भी सुनिश्चित की जाए, ताकि हर निर्माण की सटीक मॉनिटरिंग संभव हो सके।

बैठक के दौरान जनपद पंचायत सीईओ, जिला समन्वयक राकेश निराला सहित आवास संबंधित नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


No comments

दुनिया

//