बालोद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने कहा कि साहू समाज का इतिहास अत...
बालोद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने कहा कि साहू समाज का इतिहास अत्यंत वैभवशाली एवं गौरवपूर्ण है। साव आज जिला मुख्यालय बालोद के जुर्री पारा में नवनिर्मित साहू सदन के लोकार्पण एवं कर्मा महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद भोजराज नाग, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, पूर्व विधायक बिरेन्द्र साहू एवं प्रीतम साहू सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख और पवन साहू सहित साहू समाज के जिला अध्यक्ष सोमन साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज प्रमुखगण उपस्थित थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने इस नवनिर्मित साहू सदन में छात्रावास निर्माण एवं भवन के विस्तार हेतु 25 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने इस भवन के विस्तार एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए समय-समय पर हर्ष संभव मदद उपलब्ध कराने की बात भी कही। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री साव एवं अतिथियों के द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित साहू सदन का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने साहू समाज को एक मेहनतकश, ईमानदार एवं देशभक्त समाज बताते हुए साहू समाज के विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। साव ने कहा कि जब महाराणा प्रताप हल्दी घाटी के युद्ध में मुगल सम्राट अकबर के साथ युद्ध करते हुए अपना सब कुछ खो गए थे। ऐसे विषम परिरिस्थतियों में हमारे समाज के गौरव दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप को अपार धन-संपदा देकर उन्हें पुनः सबल एवं सक्षम बनाया था। उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप महाराणा प्रताप सम्राट अकबर के खिलाफ पुनः युद्ध कर उन्हें कठिन चुनौती दे पाए थे। साव ने कहा कि हमारे समाज के गौरव भक्त माता कर्मा कोे भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी खिलाने का सौभाग्य एवं गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भक्त माता कर्मा का योगदान एवं उनके गौरवगाथा साहू समाज सहित सभी समाजों के लिए अत्यंत अनुकरणीय है। साव ने साहू समाज के विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहू समाज आज अपने मेहनत एवं त्याग और तपस्या के बलबूते से अग्रणी है। उन्होंने कहा कि साहू समाज आज राज्य की सबसे बड़ी समाज है लेकिन अब साहू समाज को राज्य के सबसे बड़े समाज होने के साथ-साथ बेहतर एवं श्रेष्ठ समाज भी बनाना है। इस अवसर पर साव ने जिला मुख्यालय बालोद में बेहतर एवं विशाल जिला साहू सदन के निर्माण हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने साहू समाज के सभी लोगों के योगदानों को प्रसंशा करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने जिला मुख्यालय बालोद में इस विशाल साहू सदन के निर्माण में उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं समाज के प्रत्येक लोगों के योगदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद भोजराज नाग ने साहू समाज के विशेषताओं एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि साहू समाज के मेहनत एवं ईमानदारी के बलबूते पर साहू समाज के बेटा नरेन्द्र मोदी को आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने साहू समाज के उन्नति हेतु 10 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र कसडोल के विधायक संदीप साहू ने बालोद जिले के साहू समाज के संगठन एवं समाज के नवनिर्माण में जिले के साहू समाज के लोगों के योगदान एवं भूमिका की भूरी-भूरी सराहना की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण करते हुए साहू समाज के जिला अध्यक्ष सोमन साहू ने समाज के मांगों एवं आवश्यकताओं की ओर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
No comments